Breaking News
Home / अपराध / लखीमपुर में महिला की आपत्तिजनक स्थिति में मौत परिवार वालों ने उठाए ससुराल वालों पर सवाल

लखीमपुर में महिला की आपत्तिजनक स्थिति में मौत परिवार वालों ने उठाए ससुराल वालों पर सवाल

लखीमपुर के मिर्जापुर गांव की एक महिला की आपत्तिजनक मौत से पूरे परिवार सहम गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही परिवार सब लेकर ही पहुंचा थाना जाने क्या है पूरा मामला

जब महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो परिवार महिला का शव लेकर थाने पहुंच गया और महिला के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया और उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले मृतक महिला की शादी हुई थी। महिला के मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए थे और मृतक महिला को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था। परिवार वालों का कहना था कि 5 साल पहले उन्होंने मृतक महिला के पति का खिलाफ दहेज एक्ट के तहत थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।

मृतिका के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को मारकर लटका दिया। बेटी की मौत के बाद परिवार वालों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सब और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों के साथ ही एसपी के ऑफिस पहुंच गए और वहां जाकर एसपी से गुहार लगाने लगे कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिला के परिजनों से पूछताछ की उनका बयान दर्ज किया और उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया है।

About news

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com