Breaking News
Home / खेल / राहुल-कुंबले की जोड़ी IPL मे करेगी धमाल!

राहुल-कुंबले की जोड़ी IPL मे करेगी धमाल!

राहुल-कुंबले की जोड़ी करेगी धमाल!

किंग्स इलेवन पंजाब की नई टीम आईपीएल में सफलता हासिल करने के लिए सभी अहम पहलू मौजूद हैं | इसके लिए उन्हें विदेशी खिलाड़ियों का इस्तेमाल ठीक से करना जरूरी होगा | देखना होगा कि कोच अनिल कुंबले और कप्तान केएल राहुल की यह जुगल जोड़ी चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं |

https://youtu.be/7aEm5CpbR3g

बल्लेबाजों में दम : बल्लेबाजी में टीम के पास केएल राहुल जैसा बड़ा नाम है,जो टीम की कमान संभाल रहे हैं| इसके अलावा इसके पास एक से बढ़कर एक आक्रमक खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं | क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल, पूरन जैसे बड़े नाम हैं जो टीम को मध्य क्रम में मजबूती देंगे |

https://youtu.be/-pfHkDM3RVg

डेथ ओवरों के लिए अच्छी तैयारी : जब नीलामी हुई तो टीम ने डेथ ओवर की कमान संभालने के लिए अहम गेंदबाजों का चुनाव किया | क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉटरेल अपनी धीमी गति से इसी कमी को पूरा करने की दमखम रखते हैं | तेज गेंदबाजी में इनके पास मोहम्मद समी, जेम्स निशाम, हार्डस विल्जोन जैसे गेंदबाज हैं | वही स्पिनरों में मुजीब उर रहमान टीम की अगुआई करेंगे | उनके अलावा उनके पास राजस्थान से आए कृष्णप्पा गौतम और दिल्ली से आए जे सुचित हैं |

कमजोरी : टीम में क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई बड़ा विदेशी नाम नहीं है |

 

https://youtu.be/dOqY1vpVCmg

About Chandani Kumari

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com