मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबला जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है।

चेन्नई के टॉप के चार बल्लेबाज कल के मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए फिर भी टीम ने 20 रन से मुंबई को हराकर सबको यह दिखा दिया कि अभी भी चेन्नई किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम 2021 आईपीएल की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. चेन्नई ने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई की टीम टॉप में है. विराट कोहली के अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है.
पहले मैच में मिली हार के बार मुंबई इंडियंस की टीम खिसककर चौथे नंबर पर आ गयी है. रोहित शर्मा के टीम में नहीं होने का नुकसान मुंबई को चुकाना पड़ा. मुंबई शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं पायी .
इन चार टॉप की टीमों को छोड़ दें तो चार नीचे की टीमों के लिए प्रतियोगिता काफी कठिन होते जा रही है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर पांच नंबर पर है. छठे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. पंजाब ने 8 में से 3 मुकाबले जीते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत बेहद ही खराब है. 7 में से 2 मैच जीतकर केकेआर की टीम सातवें नंबर पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 7 में से केवल 1 मुकाबला जीत पाई है. इन दोनों टीमों के लिए वापसी करना लगभग असंभव है.

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।
