Breaking News
Home / ताजा खबर / जुड़वाँ बच्चों की कलावती अस्पताल में मौत, डॉक्टरों के साथ मारपीट और अस्पताल में हंगामा

जुड़वाँ बच्चों की कलावती अस्पताल में मौत, डॉक्टरों के साथ मारपीट और अस्पताल में हंगामा

दिल्ली के कलावती अस्पताल से जुड़वाँ बच्चों की मौत का मामला सामने आया है| जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मार पीट भी की| फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्ड) ने सोशल मीडिया पर देर रात घटना का विरोध किया और इस मामले में तत्काल सख्त एक्शन लेने की मांग भी की|

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अधीन कलावती अस्पताल में एक परिवार अपने 5 माह के जुड़वाँ बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे| बच्चों को डॉक्टरों ने देखा और फिर वार्ड में शिफ्ट कर दिया| परिजन आरोप लगा रहे है कि वार्ड में बच्चों को गलत इलाज़ दिया गया और गलत इंजेक्शन लगाया गया जिससे बच्चों की मौत हो गई| दोनों बच्चों में से एक की मौत मंगलवार और दूसरे की बुधवार रात को हुई|

अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और देखते ही देखते वो वरिष्ठ डॉक्टर और महिलाओ रेजिडेंट के साथ मारपीट करने लगे| जिससे दोनों को ककफी चोटें आई और दोनों को अस्पताल के ही आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया|

परिजनों का आरोप है कि बच्चों कि मौत इंजेक्शन से हुई है जबकि आरडीए ने इंजेक्शन लगाने की बात से साफ इंकार किया है| आरडीए ने मांग की है कि इस मामले की एफआईआर के बाद पुलिस सख्त एक्शन ले| वहीं पुलिस का कहना है की उन्हें देर रात तक कोई शिकायत नहीं मिली|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply