Breaking News
Home / खेल / विराट ने मैदान पर कि यह बड़ी गलती है, क्या लग सकता है बैन

विराट ने मैदान पर कि यह बड़ी गलती है, क्या लग सकता है बैन

विराट कोहली मैदान पर अपनी बल्लेबाजी मैं तो अग्रेसिव रहते ही है, साथ ही साथ फील्ड पर भी काफी अग्रेसिव कप्तानी करते हैं. विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर अपने अग्रसेन बर्ताव की वजह से फस गए. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा T-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी के साथ कंधा टकराने की वजह से आईसीसी ने उन्हें एक नेगेटिव प्वाइंट दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी दी थी साथी विराट के अनुशासित रिकॉर्ड में एक नेगेटिव पॉइंट भी जोड़ दिया है. इस नेगेटिव प्वाइंट के साथ विराट कोहली के खाते में 3 नेगेटिव प्वाइंट जुड़ चुके हैं,और अब वह बैन की कगार पर पहुंच गए हैं.

बता दे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी T-20 मैच में रन लेने के दौरान विराट का कंधा ब्यूरेन हेंड्रिक्स से गलत ढंग से टकरा गया था. जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी की आचार संहिता में पहले स्टार का दोषी पाया गया है. सितंबर 2016 में आईसीसी ने नए नियम लागू किए थे उसके बाद से यह विराट कोहली की तीसरी गलती है उन्हें आईसीसी के आर्टिकल 2.12 के तहत चेतावनी दी गई है.

 


 

दरअसल रविवार को खेले गए मैच में भारतीय पारी के दौरान पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रन दौड़ते वक्त विराट कोहली का कंधा गलत ढंग से ब्यूरन हेंडरिक्स से टकरा गया. रन दौड़ने के दौरान हेंडरिक्स उनके रास्ते में आ गए. इस पर विराट ने उन्हें कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था. इसपर फील्ड अंपायर नितिन मेनन और सीके नंदन ने इसकी शिकायत मैच रेफरी से की जिसके बाद विराट पर कार्रवाई की गई.

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक यदि दो साल के अंदर किसी खिलाड़ी को 4 नेगेटिव पॉइंट्स मिलते हैं.तो इसे एक सस्पेंशन पॉइंट के बराबर माना जाएगा.ऐसी स्थिति में आईसीसी के नियम के मुताबिक किसी खिलाड़ी पर बैन भी लग सकता है.वहीं अगर किसी खिलाड़ी के दो सस्पेंशन पॉइंट्स हो जाते हैं तो फिर उस खिलाड़ी पर एक टेस्ट/वन-डे/दो T-20 मैचों के लिए बैन किया जा सकता है.

बता दे इससे पहले भी विराट पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में सेंचूरियन में हुए मैच में फिल्ड अंपायर माइकल गफ और फिर इस साल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अंपायर अलीम दर से अत्यधिक अपील की वजह से आईसीसी के दोषी पाए जा चुके हैं और दो नेगेटिव पॉइंट ले चुके हैं.

Written by – Ashish Kumar

https://www.youtube.com/watch?v=FAAhYwB9zks

 

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com