Breaking News
Home / उपकरण / भारत मे Tesla की एंट्री, जानें कौन से मॉडल के साथ मचाएगी धमाल?

भारत मे Tesla की एंट्री, जानें कौन से मॉडल के साथ मचाएगी धमाल?

दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी ने बेंगलुरू में “टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है। अब दुनिया के सबसे मूल्यवान कार निर्माता कंपनी इस साल से भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बिक्री शुरू कर देगा। आपको बता दें टेस्ला यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी।

टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में पंजीकरण किया है। कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु क्लब के सामने रिचमंड सर्कल जंक्शन पर स्थित है। चलिए आइए जानते है कि, टेस्ला भारत में अपने कौन से मॉडल को लॉन्च कर सकती है, इसकी कीमत, और साथ ही इसके फीचर क्या हो सकते है। आपको यह भी बता दें कि टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें इसी साल भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कारों की बुकिंग कुछ ही हफ़्तों में शुरू भी हो सकतीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बुकिंग जून में भी शुरू हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला अपनी कार के ‘Model 3’ को भारतीय बाज़ार में उतार सकती है। इसके अंदर 60kwh का Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है। वही गाड़ी की टॉप स्पीड 162MPh (260.7 किमी) प्रति घंटे है। आपको बता दें यह कार 0-60 माइल्स (96.56 किमी) की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है। आपको बता दें इसकी कीमत करीब 55 लाख से 75 लाख रुपये तक हो सकती है।

जाने क्या है खूबी?

यह हाई स्ट्रेंथ वाली स्टील से बनी और लो, सॉलिड सेंटर ऑफ ग्रैविटी वाली पर बनी एक मजबूत कर है। यह ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। इससे हर मौसम में तत्काल ट्रैक्शन और टॉर्क पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है। आपको बता दें बेहतरीन इंटीरियर के साथ इसकी लंबाई 4694 मिमी है। जो होंडा सिविक, हुंडई इलैंट्र जितनी ही है। इसमें करीब 425 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जो लगेज के लिए काफी है। इसकी इंटीरियर भी बेहतरीन है। और 15 इंच का टच स्क्रीन कमांड सेंटर दिया गया है। इसमें टिंटेड ग्लास रूट, 12वे एडजस्टेबल सीटें, हीटेड सीटें, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 15 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटो पार्क, , ऑटो लेन चेंज जैसे फीचर दिए गए है।

एक बार चार्जिंग में दौड़ेगी इतना

इसकी खूबियां जाने के बाद जाहिर सी बात है ओके मन मे यह सवाल तो जरूर उठा होगा कि, इसको चार्ज करने के बाद यह कितना चल सकेगी। इसमे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के सतग ताकतवर लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। जिसकी एक बार फुल चार्जिंग पर कार 402 किमी तक चल सकती है। और तो और यही नही हायर वर्जन वाली AWD VARIANT कर एक बार चार्जिंग पर 518 किमी तक जा सकती है। टेस्ला के सुपरचार्जर से 15 मिनट में बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है की, आप इसे 281 किमी तक चला सकेंगे। लेकिन सामान्य चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में 8।5 से 20 घंटे तक भी लग सकते है।

#Tesla #Teslainindia. #Elonmusk #Tesla2021

About News Desk

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com