Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / शत-प्रतिशत वोटिंग कराना हमारा लक्ष्य: शिवहर डीएम

शत-प्रतिशत वोटिंग कराना हमारा लक्ष्य: शिवहर डीएम

मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट –

शिवहर- 9 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समहरणालय के संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, अपर समाहर्ता शंभू शरण ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम का उद्धघाटन उपरांत डीएम अरशद अजीज ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संकल्प दिलाया है कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ  लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

shivhar news

जिला पदाधिकारी ने  कहा कि दुनिया के लोकतंत्र में हमारा देश सबसे सौभाग्यशाली है, चाहे वह चपरासी हो या कलेक्टर गरीब व्यक्ति हो या अमीर सबको वोट देने का अधिकार है।  जिसे दिलवाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए, हमें शत-प्रतिशत मताधिकार का लक्ष्य प्राप्त करना है। डीएम में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिलाओं को जागरूक करने को बताया है, उन्होंने मीडिया को भी सराहा है कि मीडिया के बदौलत ही लोगों में जागरूकता फैलेगी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोग के बीच जागरूकता फैलती है तो उसका भी उपयोग होना ही चाहिए। जबकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने लोकतंत्र परंपरा पर गर्व करते हुए कहा है कि प्रथम चुनाव से ही मतदान का जो परंपरा चला आया है वह आज देश के निर्णायक साबित हो रहा है पूरे देश में मतदान का कितना स्थान है इसकी जागरूकता फैलाना अति जरूरी है, आमजन में मताधिकार के बारे में जागरूक करें तथा मतदान के जो लक्ष्य शिवहर जिले में बहुत कम है उसको कम से कम 70 से 80 फ़ीसदी तक ले जाना हम लोगों की जिम्मेवारी है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा है कि अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान होगा महिलाओं को जागरूक करें तथा उन्हें बूथ पर ले जाने का प्रयास करें तभी हम शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

उक्त अवसर पर डीआरडीए के निदेशक रविन्द्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम,अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद, निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, वरीय उप समाहर्ता डॉ अनिल कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार, सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद थेतीन बीएलओ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समहरणालय के संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी अरशद अजीज के द्वारा सम्मानित किया गया है। पिपराढी प्रखंड के शिक्षक सह बीएलओ संजू देवी, पुरनहिया प्रखंड के शिक्षक सह बीएलओ ओम प्रकाश प्रसाद, तथा शिवहर प्रखंड के शिक्षक सह बीएलओ वीरेंद्र बैठा को मतदाता सूची में बेहतर काम करने को लेकर सम्मानित करते जिला पदाधिकारी अरशद अजीज के द्वारा हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

About News10India

Check Also

बम-बम बोलबम के नारों से गूंजायमान हो गया दरभंगा का अलीनगर

देश भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के संग मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन त्योहार। दरभंगा …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com