Breaking News
Home / ताजा खबर / 270 सदस्यों वाले परिवार के साथ 102 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान

270 सदस्यों वाले परिवार के साथ 102 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान

सैंट्रल डेक्स हीता रैना :-

 

ब्रिटिश इंडियन आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी 102 साल के बुजुर्ग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पुणे के वडगांव-शेरी निर्वाचन क्षेत्र में अपने परिवार के 270 सदस्यों के साथ सोमवार को मतदान किया. ये बुजुर्ग अपनी पांचवी पीढ़ी को देख रहे हैं.

 

 

 

परिवार के मुखिया हाजी इब्राहिम अलीम जोड का जन्म 1918 में हुआ था. वे 102 साल को पार कर रहे हैं और अभी भी तंदुरुस्त हैं. तीसरी पीढ़ी के उनके पोते में से एक 45 साल के तनवीर जोड ने कहा कि उनके साथ 12 बेटों में 10 बेटे, दो बेटियां व 45 पोते व दूसरे परपोते थे. दिल से जुड़ी बीमारी को लेकर हाजी इब्राहिम जोड ने मतदान करने से पहले चार दिन जहांगीर अस्पताल में बिताए. उन्हें डॉक्टरों ने स्वस्थ बताया और सोमवार दोपहर बाद छुट्टी दे दी.

 


 

 

तनवीर जोड ने कहा कि वे वोट डालने के लिए उत्सुक थे और सुनिश्चित किया कि परिवार के सभी सदस्य वोट डालें.

हाजी जोड सोमवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे. तनवीर जोड ने कहा, “परिवार के सभी 270 लोग जो मतदाता हैं, उन्होंने आज मतदान किया. इसमें वे 72 लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने मेरे दादा के साथ एक मतदान केंद्र पर वोट किया. बाकी के लोगों ने पड़ोसी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.”

 

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com