अजीत डोभाल नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने दावा किया है कि 230 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत में घुसने की कोशिश की है। इनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया, तो कुछ घुसने में कामयाब रहे हैं।
डोभाल ने आगे कहा, ‘ हम कश्मीरियों की जान बचाने के लिए दृढ़ हैं। चाहे इसके लिए पाबंदियां ही क्यों न हों। पाकिस्तान अशांति फैलाने के लिए केवल आतंक का इस्तेमाल कर सकता है। ‘
अजीत डोभाल ने यह भी दावा किया कि ज्यादातर कश्मीरी 370 हटाए जाने के पक्ष में हैं। साथ ही कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। केवल 10 थानों में ही कर्फ्यू लागू है।
अजीत डोभाल ने कश्मीरी नेताओं की हिरासत पर बोलते हुए कहा, ‘उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। वे रैलियों के माध्यम से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई पैदा कर सकते थे। अतंकवादी इनका इस्तेमाल कर रहे थे।
Written By: Heeta Raina
https://www.youtube.com/watch?v=L2lqx2VXSUY