Breaking News
Home / ताजा खबर / बिजली पर गिरी बिजली पहले हाफ अब माफ़ दिल्ली की जनता के लिए खुश ख़बरी।

बिजली पर गिरी बिजली पहले हाफ अब माफ़ दिल्ली की जनता के लिए खुश ख़बरी।

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री ने बिजली के बिल को लेकर बढ़ा ऐलान किया। बीते गुरूवार को कहा 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओ को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं देना होगा।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- 200 यूनिट तक बिजली मिलेगी मुफ्त, नहीं देना होगा कोई बिल


यह दिल्लीवासियो के लिए महगांई की मारामारी से बचने के लिए राहत की खबर है।  इसीके साथ एक अच्छी खबर यह भी है कि अगर उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे है तो उन्हें सब्सिडी भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि 201 से 401 यूनिट तक की बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि इससे बिजली में बिजली की बचत को बढ़ावा मिलेगा. 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को कल तक 622 रुपये देने पड़ते थे, अब हो मुफ्त मिलेगी।


बीजेपी अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त करने के फैसले की सरहना की बीजेपी अध्यक्ष मनोज ने कहा हम इससे खुश है कि हमारे संघर्ष ने  कम से कम  इतना  तो किया 200 यूनिट तक ही सही लोगो को फ्री बिजली का आश्वासन मिला। अब वह कब शुरू होगा। मुझे पता नहीं एक महीने के बाद का बिल बताएगा की वो असल में कितने बिल के साथ आएगा तो पता चल जायेगा। वही  दूसरी तरफ केजरीवाल के इस फैसले की तारीफ़ भी की है। अब देखना यह होगा कि कबतक 200 प्रतिशत बिजली मुफ्त सुविधा कबतक आम जनता के समक्ष आएगी हलाकि  दिल्ली जनता को केजरीवाल की सरकार पर  विश्वास वरकरार है जनता का कहना  है कि केजरीवाल सरकार अपने किये गए वादे पर खरी उतरती है।  केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 200 यूनिट तक बिजली मिलेगी अब मुफ्त क्या वाकई काबिले तारीफ होगा केजरीवाल सरकार का यह फैसला ।
वही दूसरी और विपक्ष 200 मुफ्त बिजली के बिल के फैसले को स्वीकार करने में आनाकानी कर रही है। अप्रत्यक्षरूप से उनका कहना है राजधानी में 200 यूनिट बिल मुफ्त किया जाना उचित फैसला नहीं है भविष्य में इसका असर क्या पड़ सकता इसे भी देखना होगा क्युकी मेट्रो से लेकर ई – रिक्शा कई कार्यभार बिजली पर ही निर्भर करते है। बिजली मुफ्त होने इनकी खपत ज्यादा बढ़ सकती इससे भविष्य के लिए ठीक संकेत नहीं है।

EDITOR BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com