जम्मू-कश्मीर में मीडिया पर लगे प्रतिबंधों पर सरकार का साथ देने पर घिरी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया अब बैकफुट पर नजर आ रही है. मंगलवार को काउंसिल ने अपने सदस्यों को एक चिट्ठी भेजते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन की याचिका के संदर्भ में वह प्रेस की आजादी का पक्ष लेगा. बता दें कि 10 अगस्त को अनुराधा भसीन ने कश्मीर में कम्यूनिकेशन ब्लैकआउट के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
लेकिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस चंद्रमौली प्रसाद ने अनुराधा भसीन की याचिका में हस्तक्षेप करते हुए सरकार के कदमों का समर्थन किया था और सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट मे अपने हलफनामे में PCI के अध्यक्ष ने कहा था, “प्रेस काउंसिल के मुताबिक पत्रकारों को राष्ट्रीय, सामाजिक और व्यक्तिगत हितों के मामलों में रिपोर्टिंग के दौरान सेल्फ-रेगुलेशन रखना चाहिए. इस याचिका का मकसद स्वतंत्र रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय हित भी ख्याल रखना है. अतः प्रेस की स्वतंत्रता और देशहित में मैं कोर्ट की मदद करना चाहता हूं.”
Writen by – Heeta Raina
https://youtu.be/J30Xb7__sX0