इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के हीरो रहे शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग करते वक्त शिखर धवन के हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके बावजूद उन्होंने शानदार 117 रन की पारी खेली। लेकिन, ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार शिखर धवन को अगले 3 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई है।
शतक बनाने के बाद शिखर धवन फील्डिंग करते समय मैदान पर नहीं दिखे। जिसके बाद रविंद्र जडेजा को पूरे 50 ओवर तक फील्डिंग करते देखा गया। लेकिन, अब सबसे अहम सवाल यह है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी किसको मैदान में उतारा जाए। चुकी, शिखर धवन 3 हफ्ते तक नहीं खेलने जा रहे हैं तो इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच के लिए ओपनिंग जोड़ी कहीं न कहीं सिरदर्द है।
अगर मौजूदा टीम के हिसाब से देखा जाए तो लोकेश राहुल कई दफा ओपनिंग करते नज़र आये है। तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा कि शिकार धवन के गैर हाज़िरी में लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगर लोकेश राहुल ओपनिंग करते नज़र आते तो मध्यमक्रम बल्लेबाज़ में विजय शंकर को मौका मिल सकता है।
अब यह देखने वाली बात होगी कि 13 जून को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी किसको मिलेगी।