Breaking News
Home / ताजा खबर / खतरों के खिलाड़ी 10 से अदा खान हुई बाहर

खतरों के खिलाड़ी 10 से अदा खान हुई बाहर

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है. शो को बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद 2020 में टेलीकास्ट किया जाएगा. इस बीच रोहित शेट्टी के स्टंट शो से जुड़ी खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. खबरों की माने तो नागिन एक्ट्रेस अदा खान शो से बाहर हो गई हैं. शो से अदा खान एलिमिनेट हो गई हैं.kk
हालांकि एलिमिनेशन राउंड में अदा खान ने अपना बेस्ट दिया और पूरी कोशिश की स्टंट को बेहतर करने की.

लेकिन वे खुद को एलिमिनेट होने से बचा नहीं पाईं. अदा खान टॉप-6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से बाहर हो गई हैं. जो खिलाड़ी टॉप-6 में शामिल हैं उनमें धर्मेश येलांडे, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, तेजस्विनी प्रकाश, शिविन नारंग, बलराज सयाल शामिल हैं.

 


 

बता दें, बलराज सयाल खतरों के खिलाड़ी में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. एक इंटरव्यू में करण पटेल ने कहा था कि वे शो के विनर बनना चाहते हैं. खतरों के खिलाड़ी 10 में सबसे पहला एलिमिनेशन भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का हुआ. स्टंट शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं. पिछला सीजन काफी हिट रहा था. भारती सिंह ने शो में कॉमेडी का तड़का लगाया था. इस बार भी भारती को बुल्गारिया में खतरों के खिलाड़ी के सेट पर देखा गया. वे सीजन 10 में भी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करेंगी.

Writen by – Pooja kumari

https://youtu.be/J30Xb7__sX0

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply