Breaking News
Home / ताजा खबर / बीएमडब्लू समेत 16करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं 29साल के आदित्य ठाकरे

बीएमडब्लू समेत 16करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं 29साल के आदित्य ठाकरे

इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार चुनावी मैदान में है। मुंबई की राजनीति की धूरी रहे बाला साहब ठाकरे ने कभी चुनाव नहीं लड़ा और उनके बाद बेटे उद्धव ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष बने, लेकिन चुनावी मैदान में नहीं उतरे, लेकिन उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

आदित्य ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन में दिए गए हलफनामे के अनुसार, आदित्य 16.05 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। चल-अचल संपत्तियों के अलावा उनके पास 6.5 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू कार भी है।

हलफनामे के अनुसार आदित्य ने मुंबई साल 2011 में ग्रेजुएशन करने के बाद साल 2015 में एलएलबी किया है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। आदित्य ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 11.38 करोड़ रुपये की चल और 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अचल संपत्तियों में से पिता उद्धव ने पांच और मां रश्मि ने एक संपत्ति गिफ्ट किया है।

 


 

इसके अलावा उनके नाम पर तीन करोड़ रुपये की एक दुकान भी है। आदित्य की संपत्ति में बैंक में कुल 10.36 करोड़ रुपये जमा है। उनके पास आभूषण भी हैं, जिनकी कीमत 64.65 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास अलग-अलग कंपनियों में 18.14 लाख रुपये के शेयर और दो लाख रुपये के बॉन्ड भी हैं। आदित्य पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है।

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=VZxWkNXPaeM&t=51s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply