बीते दिन भारत की राजधानी दिल्ली से गणेश चतुर्थी के पश्चात विसर्जन के दौरान 4 बच्चों के डूबने का मामला सामने आया जिसके बाद परिवार में उत्सव का जो माहौल था वह मातम में बदल गया। यह घटना वजीराबाद में घटित हुई जब मूर्ति विसर्जन के समय चार बच्चे यमुना में डूब गए जिसमें की एक किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वहीं तीन बच्चों की तलाश अब भी जारी है।
यमुना में डूबने वाले बच्चों के नाम शिवम विवेक और विजय बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में सुरक्षित बाहर निकाले जाने वाले किशोर को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घटनास्थल पर चार बच्चों के डूबने की खबर सुनते ही अफरा-तफरी मच गई जिससे कि रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
बताया जा रहा है कि विसर्जन के चलते लोग नाचते-गाते युमना नदी में विसर्जन के लिए इस दौरान बच्चे भी जश्न में सम्मिलित थे। विसर्जन के समय अचानक चारों बच्चे गहरे पानी की तरफ बढ़ गए। इस के चलते यह बच्चे डूबने लगे हड़बड़ी में केवल एक बच्चे को डूबने से बचाया जा सका वहीं तीन बच्चों की तलाश अभी भी जारी हैं। इस दुर्घटना के तुरंत बाद बच्चों को गोताखोरों द्वारा ढूंढा गया लेकिन अभी तक उन तीनों मासूमों का कोई पता नहीं इस मामले की सूचना पुलिस में दे दी गई है। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।