चीन के युन्नान प्रांत में पड़ोसी ने 4 साल के बच्चे का अपहरण कर उसे 1000 मील दूर ले गए, जिसके बाद वह बच्चा 33 साल बाद अपने घर वापस लौटने में कामयाब रहा। बता दे की उन्हें अपने घर का नक्शा याद था, जिसके आधार पर उन्होंने अपने गांव का एक चित्र बनाया। जो उन्हें वापस अपने घर तक पहुंचाने में मददगार साबित हुआ। नए साल पर जब 33 साल बाद बच्चा अपनी मां से मिला तो वह पल भावुक कर देने वाला था।
खबरों के मुताबिक चीन के युन्नान प्रांत में रहने वाले ली जिंगवेई को 4 साल की उम्र में पड़ोसी के ने अगवा कर एक खिलौने के बल पर उसे घर से 2000 किलोमीटर दूर हेनान प्रांत में पहुंचा दिया। वहां उसने बच्चे को एक परिवार के हाथों बेच दिया। हालाँकि इस परिवार में उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई, लेकिन वो अपने माता-पिता को याद करते रहे
ली जिंगवेई को जिस परिवार को बेचा गया था उस परिवार ने ली का बहुत अच्छे से देखभाल की इसके साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए स्कूल और कॉलेज भेजा। जिसके बाद उनकी नौकरी लग गई इतना ही नहीं इसी परिवार से के साथ रहते हुए उनकी शादी भी हो गई। इस चीजों के बीच व्यस्त रहे ली को अपने घर की याद फिर भी सताती रही। जब ली का चार साल की उम्र में घर छूटा तो शायद ही उन्हें अपने माता पिता का नाम याद रहा हो और ना ही अपने गांव का नाम याद था। लेकिन उन्हें अपने घर और गांव की नक्शा और वहां की स्थिति याद रही।
घर का मैप वायरल होने पर ली ने अपने गांव का एक चित्र जैसा नक्शा तैयार किया। बता दे की ली ने इस मैप को सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपने गांव और माता-पिता को खोजना शुरू किया। उन्होंने अपनी याद से जो मैप बनाया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वही जब ये खबर पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने भी जिंगवेई को उसकी मां से मिलाने का फैसला किया। पुलिस ने उसके बनाए नक्शे का मिलान पहाड़ों पर बसे झाओतोंग शहर के एक गांव से किया।
बता दे की जिंगवेई अब शादी-शुदा है और उसके बच्चे भी हैं इस दौरान उन्हें पता चला कि वहां एक महिला ने सालों पहले अपना बेटा खो दिया था। आखिरकार डीएनए टेस्ट के बाद ये साबित हो गया कि वही ली जिंगवेई की मां थी। 33 साल बाद अपने घर वापस पहुंचा जिंगवेई जब अपनी मां से मिला, तो उसकी आंखों में आंसू आ गए और उसके पिता की मौत हो चुकी है।