Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाया गया 65 बेड का अस्‍पताल

दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाया गया 65 बेड का अस्‍पताल

दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में बढ़ौतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्‍शन में आ गए हैं।बता दें कि शनिवार को सीएम केजरीवाल ने दिल्‍ली के चार प्राइवेट अस्पतालों सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स जोकि साकेत में है,फोर्टिस जोकि वसंत कुंज में है और बत्रा अस्पताल (तुगलकाबाद) को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लिए डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया है,आज कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में एक 65 बेड का अस्‍पताल तैयार हो गया है।पहले से ही एलएनजेपी अस्‍पताल में ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज चल रहा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाया गया 65 बेड का अस्‍पताल

दिल्ली सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में कोविड मरीजों के लिए 65 बेड तैयार किए गए हैं।इस दौरान अस्‍पताल के डॉ. रजत जैन ने कहा कि अभी 65 बेड तैयार किए गए हैं और 2 दिन के अंतर्गत ऑक्सीजन वाले 500 बेड तैयार कर लिए जाएंगे।यहां पर 3 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।गौरतलब है कि अब तक दिल्‍ली में ओमिक्रॉन के 22 मामले सामने आ चुके हैं,इनमे से 10 को डिस्‍चार्ज किया जा चुका है।अभी तक सभी मरीजों को एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।वहां पर 100 बेड ओमिक्रॉन के मरीजों के लिए रिजर्व हैं।केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से बैठकें कर रहा हूं और मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ओमिक्रॉन से निपटने के लिए तैयार है।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने कहा कि दिल्‍ली सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए तैयार है और दिल्‍लीवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है।दिल्ली में संक्रमण की एक और लहर आने की संभावना नहीं है,क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सीरो सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य की 96 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाए गए थे और उनमें से ज्यादातर को टीका लगाया गया था।इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अप्रैल की लहर के दौरान सबक सीखा और अपनी कमियों पर काम किया है।आगे उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल में दिल्ली में कोविड की लहर ने कई लोगों की जान ले ली है।हमने सभी से मदद ली और साथ में मिलकर इसे नियंत्रण में ले आये. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोई अगली लहर न हो लेकिन अगर यह आती है तो हम इसे नियंत्रित कर लेंगे।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com