राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट का उपचुनाव हुआ। जिसमें कांग्रेस के पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद नाम वापसी का समय निकल जाने पर डॉ. सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
माथुर ने इस मौके पर सिंह का निर्वाचन प्रमाण पत्र उनके द्वारा अधिकृत सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा की एक सीट के लिए एक ही उम्मीदवार डॉ. सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=QMyOqyyTkGc