Breaking News
Home / छात्र के विचार / नीट काउंसिलिंग: इस बदलाव से बिहार के छात्रों को होगा नुकसान

नीट काउंसिलिंग: इस बदलाव से बिहार के छात्रों को होगा नुकसान

नीट काउंसिलिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग दो राउंड के बाद खाली सीट राज्यों को वापस कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

नीट काउंसिलिंग: इस बदलाव से बिहार के छात्रों को होगा नुकसान

इसका नुकसान बिहार के छात्रों को होगा। बची हुई सीटों से प्रत्येक साल डेढ़ से दो सौ छात्रों को फायदा होता था। अब ऑल इंडिया कोटे नीट काउंसिलिंग चार राउंड्स में होगा। राउंड 1, राउंड 2, मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा।]

पहले नीट ऑल इंडिया कोटा काउंससिलिंग राउंड दो के बाद खाली बचे सीट पर राज्यों को वापस कर दी जाती थीं। उन सीटों को मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंससिलिंग से भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपने भारत दौरे से ठीक पहले चीन को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है

स्ट्रे वैकेंसी के लिए नहीं होंगे पंजीयन

मेडिकल के सीटों पर 15 प्रतिशत केंद्रीय कोटा व 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य कोटे के तहत नामांकन होता है। नीट काउंसिलिंग 2021 फ्रेश रजिस्ट्रेशन करने का मौका एआईक्यू राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड में मिलेगा।

स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नये रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी व पीजी काउंससिलिंग 2021 संबंधित गाइडलाइन जारी किया है।

यह भी पढ़ें: बिहार में आज और कल हल्की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

एग्जिट का विकल्प सिर्फ पहले राउंड में

काउंसिलिंग संबंधित जानकारी mcc. nic. in पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र को सीट अपग्रेड करने और फ्री एग्जिट का विकल्प सिर्फ पहले राउंड में ही दिया जाएगा। राउंड 2 से यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। जो उम्मीदवार राउंड 2 या इसके बाद की काउंसिलिंग में उन्हें आवंटित की गयी सीट ज्वाइन कर लेंगे, उन्हें इससे रिजाइन करने का विकल्प नहीं दिया जायेगा। साथ ही वे उसके बाद के काउंसिलिंग राउंड में भाग भी नहीं ले सकेंगे। अगर आप सीट ज्वाइन नहीं करते हैं, तो फिर उसके बाद के राउंड में शामिल हो सकेंगे।

About News Desk

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com