उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है। हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेल के टैंकर की वजह से हुआ है। जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सात लोगों की मौत हो गई। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है । ये दुर्घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई । पुलिस के मुताबिक एक टैंकर एक्सप्रेसवे पर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया । टैंकर दूसरी ओर से आ रही इनोवा से टकरा गया इस हादसे में इनोवा में बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई । वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों के शव गाड़ी से बाहर निकाले और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए।
वहीं इस हादसे के बाद एक और गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी। दुर्घटना के बाद टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा था। अगर टैंकर आग पकड़ लेता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक मशक्कत की और टैंकर से हो रहे तेल रिसाव पर काबू किया।
इस हादसे में इनोवा सवार गांव सफीदों जींद निवासी मनोज, बबिता, अभय, कोमल, कल्लू, हिमाद्रि और ड्राइव्रर राकेश की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेसवे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकलवाना शुरू कर दिया। एसएसपी ने ये भी बताया कि टैंकर डीजल का था और सड़क पर फैल गया था। इसी वजह से रिफायनरी की सेफ्टी यूनिट और दमकल ने फौरन स्थिति को काबू में करने का काम किया।