Breaking News
Home / ताजा खबर / बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल

बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अब बहुत जल्द होने वाले हैं इस को लेकर अब बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में करीब 63 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गाया है.जिसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल है.इसके साथ ही लिस्ट में लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक और स्वपन दास गुप्ता का भी नाम है. बता दें कि स्वपन दास गुप्ता राज्यसभा के सांसद है.

वहीं बात करें राजीव बनर्जी की जो हाल ही में टीएमसी को त्याग कर बीजेपी में शामिल हुए है.उनको भी बीजेपी ने डोमजूर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं इनके अलावा अशोक लहरी को अलीपुरद्वार से टिकट मिला है. अशोक लहरी, चण्डीताला से यशदास गुप्ता, बिहाला ईस्ट से पायल सरकार, क़स्बा से डॉ इंद्रनील खान,  हावड़ा स्यामपुर से अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती, चुचुड़ा से लॉकेज चटर्जी, सोनारपुर साउथ से अंजना बासु और हावड़ा दक्षिण से रनती देव सेन गुप्ता को टिकट दिया है.

वहीं बंगाल चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि, पश्चिम बंगाल में अब परिवर्तन की लहर चल रही है. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीट जीतने वाली है.

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply