हाल ही में ऑटो सेक्टर में जोरदार मंदी और बिक्री के 30-35 प्रतिशत तक कम होने की खबरे आती रही थी। देश की कई बड़ी कंपनियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहे है। देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुती सुजुकी समेत ह्युंडई, महिंद्रा, हॉन्डा कार और कार और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में जुलाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। और यह भी बताया जा रहा था देशभर में डीलरशिप बंद हो गई है।
अब टेक्सटाइल सेक्टर भी मंदी की चपेट में आ चुका है। और टेक्सटाइल मीलो के कंपनियों ने यह दावा किया की बड़ी तादात में टेक्सटाइल उद्योग नौकरिया खत्म हो रही है। देशभर में ज्यादातर टेक्सटाइल की मीले बंद हो चुकी है। नॉर्दन इंडिया टेक्सटाइल मिल्स कॉरपरेशन ने दावा किया। स्पिनिंग उद्योग इस इस वक्त सबसे बड़े संकट में गुज़र रहा ,जिसके कारण बड़ी सख्या में नौकरियां खत्म होने की कगार पर है । टेक्सटाइल उद्योग भारी घाटे में है।
उनकी ऐसी भी स्थिति नहीं है वह भारतीय कपास खरीद सके। कपास की आगामी फसल का खरीददार कोई नहीं होगा। इसका गहरा असर कपास उगाने वाले किसानो पड़ेगा। माना जा रहा है टेक्सटाइल सेक्टर में 25-30 लाख बीच नौकरियां गई है। यह बात अविश्वसनी लगी लेकिन टेक्सटाइल सेक्टर ने अपना विज्ञापन देकर कलेजा ही दिखा दिया। अब देखना होगा भारतीय उद्योग कंपनी में गिरावट से देश की आर्थिक व्यवस्था पर क्या असर होगा। इस उद्योग जुड़े उन तमाम लोगो की नौकरियों का क्या होगा।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR