Breaking News
Home / ताजा खबर / साहो का नया गाना ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ हुआ रिलीज , फिल्म के पोस्टर ने मचाई धूम

साहो का नया गाना ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ हुआ रिलीज , फिल्म के पोस्टर ने मचाई धूम

हाल ही में आने वाली सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है। बता दे कि इस में लीड रोल का किरदार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर व् प्रभास निभा रहे है। बताया जा रहा है। साहो फिल्म का तीसरा गाना रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी नाम का ये गाना फिल्म के लीड स्टारकास्ट प्रभास और श्रद्धा पर फिल्माया गया है।

Image result for साहो प्रभास न्यू गाना

निर्माताओं ने फिल्म के इस नए पोस्टर के साथ उत्साह बढ़ा दिया है जिसमे प्रभास गुलाबी आसमान के नीचे श्रद्धा कपूर का हाथ थाम कर उनके साथ चलते हुए नज़र आ रहे है।



‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ प्रभास के सभी प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है। जिसका यंहा उल्लेख भी किया गया है। बताया जा रहा है यह फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज होगी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। बता दे यह फिल्म हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन छाप बनाने वाली है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply