Breaking News
Home / ताजा खबर / चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

आईएनएक्स (INX) मीडिया कार्यशाला में फंसे पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट आज फिर से सुनवाई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया। जस्टिस आर.भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना इस याचिका पर सुनवाई करेंगे। जस्टिस अजय कुमार कुहर ने कहा था कि ‘चिदंबरम पर लगे आरोप गंभीर है, इनकी गहराई से जांच जरूरी है।’

Image result for CHIDAMBARAM

इससे पहले कोर्ट ने चिदंबरम को 22 अगस्त को सीबीआई की रिमांड पर 26 अगस्त तक के लिए भेज दिया था। आईएनएक्स मामले में ईडी ने चिदंबरम पर मृत लैडिंग और सीबीआई भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। 

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि “इंसाफ पाने चिदंबरम का मूल अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत की याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया। लेकिन, जिस तरह से मामले को डील किया जा रहा है वह बेचैन करने वाला है। हाईकोर्ट में जिरह खत्म होने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस कौर को नोटिस दे दिया। हमें जवाब देने का भी मौका नहीं दिया “।
इस पर मेहता ने कहा, “गलत बयानी मत करेंगे। बहस खत्म होने के बाद मैंने कोई नोटिस नहीं भेजा”।

https://www.youtube.com/watch?v=41XUCuMlKO0&t=2s

Written by: Ayushi Garg

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com