Breaking News
Home / ताजा खबर / हिमाचल के 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

हिमाचल के 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 नवंबर को छहजिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौलस्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्टजारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 16 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा। 17 से 20 नवंबर तक मौसम साफ होगा। वहीं बीते दिन रोहतांग टनल केसाउथ और नॉर्थ पोर्टल पर लोगों के हंगामे के बाद रोहतांग दर्रा होकर वाहन भेजे गए हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।


 

मनाली, स्नो प्वाइंट सोलंगनाला, फातरू, गुलाबा, मढ़ी, कोठी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राजधानी शिमला में भी दिन भर आसमानमें बादल छाये रहे। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा।

जिला कुल्लू में मौसम खराब रहा और आसमान में सुबह से बादल छाये रहे। दोपहर बाद फिर से रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाड़ियों मेंहल्की बर्फबारी हुई है।


 

राज्य के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमानशिमला 10.5, सुंदरनगर 7.7, भूंतर 7.5, कल्पा 4.2, धर्मशाला 12.0, ऊना 11.2, नाहन15.5, केलांग -0.3, पालमपुर 10.0, सोलन 7.0, मनाली 4.2, कांगड़ा 10.2, मंडी 9.2, बिलासपुर 12.0, हमीरपुर 12.2, चंबा 9.3, डलहौजी 11.1 और कुफरी 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 19.4, सुंदरनगर 20.6, भूंतर 18.4, कल्पा 14.3, धर्मशाला 15.8, ऊना 24.7, नाहन 23.4, सोलन 24.0, कांगड़ा 19.3, बिलासपुर 20.8, हमीरपुर 20.6, चंबा 17.5, डलहौजी 14.0 और केलांग 7.9 डिग्री सेल्सियसरिकॉर्ड किया है। 

https://www.youtube.com/watch?v=SXGvJitdWXM

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com