simran gupta
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण पहली बार 9.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। ऐसीउपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली कंपनी बन गई है। मुंबई शेयर बाजार में मंगलवार को कंपनी का शेयर 3.4 फीसदी चढ़कर1508 रुपये के स्तर पर चला गया। वहीं सेंसेक्स में 180 अंकों की मजबूती दोपहर के समय देखने को मिली। इस साल कंपनी का शेयरअभी तक 34 फीसदी का उछाल ले चुका है। कंपनी ने पिछले माह ही नौ लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल किया था। पिछलेहफ्ते कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9.30 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर चला गया
इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
पिछले हफ्ते में कई कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा देखने को मिला था। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में रिलायंसका मार्केट सबसे शीर्ष पर था। कंपनियों का पिछले हफ्ते का बाजार पूंजीकरण इस प्रकार से हैः–
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,93,666.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,16,068.63 करोड़ रुपये पर पहुंचगया।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,182.29 करोड़ रुपये बढ़कर 9,31,412.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 12,917.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,99,704.93 करोड़ रुपये परपहुंच गई।
- कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में 4,355.08 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जिसके बाद यह 3,10,012.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,430.30 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,725.86 करोड़ रुपयेपर आ गया।
- एसबीआई की बाजार हैसियत में 5,488.63 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 2,87,372.49 करोड़ रुपये पर पहुंचगई।
https://www.youtube.com/watch?v=n-427ZpSc_E&t=19s