सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद- लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार पटना में मेट्रो का तोहफा दे सकती है। इस बात की जानकारी पटना के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि 3 मार्च 2019 को पटना में मेट्रो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी सगुना मोड़ से पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर बस स्टैंड तक जाने वाले पहले रूट का शिलान्यास करेंगे।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर और दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी तक होगा। वहीं पटना जंक्शन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा, जिससे लोग एक कॉरिडोर से उतरकर दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगे।
पहला कॉरिडोर: दानापुर से मीठापुर
मेट्रो के इस कॉरिडोर में दानापुर, रूपसपुर, सगुना मोड़, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, चिड़ियाखाना, रूकुनपुरा, विकास भवन, विद्युत भवन, जंक्शन और मीठापुर बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी है। इसमें 5.49 किमी एलीवेटेड और 11.21 किमी अंडरग्राउंड होगा।
दूसरा कॉरिडोर: जंक्शन से न्यू आईएसबीटी
मेट्रो के इस कॉरिडोर में पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पीयू, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु जीरोमाइल, आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किमी होगी। इसमें 9.90 किमी एलीवेटेड और 5.55 किमी अंडरग्राउंड होगा।