Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / यूपी: मां की गोद से फिसलकर सड़क पर गिरी मासूम, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत

यूपी: मां की गोद से फिसलकर सड़क पर गिरी मासूम, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   महराजगंज के बृजमनगंज मार्ग पर मामी चौराहे के पास सड़क हादसे में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल किसी रिश्तेदार केसाथ अपनी मां की गोद में बैठकर बच्ची बाईक से कहीं जा रही थी। इसी बीच बाईक अनियंत्रित होने के कारण मासूम गोद सेफिसलकर बाइक से नीचे गिर गई। इससे पहले कि कोई उसे उठा पाता, पीछे से रहा एक ट्रक मासूम को कुचलते हुए पार हो गया।बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 

बताया गया कि पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर निवासी सिकंदर की पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से दो बच्चों को लेकर मुंडनसंस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी। इसी बाच रास्ते में सड़क पर गिट्टी गिरने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। 


 

इस दौरान मां की गोद में बैठी 2 वर्ष की सुहानी सड़क पर गिर गई और बृजमनगंज से फरेंदा जा रहे ट्रक के नीचे दब गई। इस संबंध मेंप्रभारी एसओ लालचंद भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=QD820a-QHmY

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply