Breaking News
Home / ताजा खबर / महाराष्ट्र के धुले-औरंगाबाद हाईवे पर नदी में गिरी टेंपो, 7 की मौत, 15 लोग घायल

महाराष्ट्र के धुले-औरंगाबाद हाईवे पर नदी में गिरी टेंपो, 7 की मौत, 15 लोग घायल

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   महाराष्ट्र के धुले-औरंगाबाद हाईवे पर मजूदरों को ले जा रही एक टेंप पुल से नीचे नदी में गिर गई. शुक्रवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे  में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए. यह हादसा धुले-औरंगाबाद महामार्ग (हाईवे) पर विन्चुर गांव के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक चालक ने टेंपो पर से नियंत्रण खो दिया जिससे ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि टेंपो में 25 से 30 लोग सवार थे. टेंपों के पुल से गिरते ही चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को बाहर निकाला.

एंबुलेंस के ड्राइवर सचिन थोराट ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि एक गाड़ी नदी में गिर गई है. जानकारी मिलते ही हम 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां देखा कि टेंपो नदी में गिरा हुआ है और उसमें गंभीर रूप से घायल लोग पड़े हुए हैं. हमने करीब 25 लोगों को बाहर निकाला जिसमें से सात की मौत हो गई है.


 

मृतकों में छह बच्चे और एक महिला शामिल है. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=yMh6_87UWo8&t=10s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply