Breaking News
Home / ताजा खबर / देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती लागू, कई राज्यों ने लिए बड़े फैसले

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती लागू, कई राज्यों ने लिए बड़े फैसले

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके बाद अब कई और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने सख्ती बढ़ा दी है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों के प्रमुख शहरों में पहले से लागू पाबंदी को और कड़ा किया गया है। कुछ शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, तो कई शहरों में केवल रात का कर्फ्यू लगाया गया है। ओडिशा और गुजरात समेत कई राज्यों में होली पर सार्वजनिक समारोह आयोजित करने पर पाबंदी लगाई गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि ‘मेरी होली-मेरे घर’ के नारे पर त्योहार मनाएं

अब आपको बताते हैं कि आखिर किस प्रदेश में क्या सख्ती की गई है।

अंडमान निकोबार
प्रदेश में एंट्री के लिए कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है। केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार के प्रशासन ने आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।

गुजरात
राज्य में टोली बनाकर रंग खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। गुजरात सरकार कोरोना मामले बढ़ने के कारण होली के अवसर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं देगी। हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ होलिका दहन की इजाजत दी गई है।

राजस्थान
प्रदेश में बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है। 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी राज्यों के यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। हवाई अड्डा, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की जाएगी। जो यात्री नेगेटिव रिपोर्ट के बिना आएंगे उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटीन करना होगा। इसके अलावा राजस्थान के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू की भी शुरुआत की गई है।

गोवा
गोवा सरकार कोरोना संबंधित नियमों का पालन नहीं करने वाले रेस्तरां, होटल या मनोरंजन क्षेत्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

मध्य प्रदेश
इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन लगाया गया है। इन तीन शहरों में यह लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। राज्य के अन्य शहरों ग्वालियर, उज्जैन रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन में बुधवार रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक दुकानें बंद रखी गई हैं। साथ ही मध्य प्रदेश के हर शहर में 23 मार्च को सायरन बजेगा।

छत्तीसगढ़
राज्य में बच्चों के स्कूल-कॉलेज जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों के आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूल और कॉलेज जाने पर पाबंदी लगा दी है। अकादमिक गतिविधियां ऑनलाइन करने को कहा गया है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply