Breaking News
Home / छात्र के विचार / बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में बेटियों ने लहराया परचम, जानिए कौन बने टॉपर्स?

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में बेटियों ने लहराया परचम, जानिए कौन बने टॉपर्स?

बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आ चुके हैं। इस बार सभी स्ट्रीम में बेटियों ने कामयाबी का झंडा गाड़ते हुए टॉप किया है। इंटर के नतीजों में खगड़िया के आरलाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती आर्ट्स में बिहार टॉपर बनी हैं। बिहार में एक बार फिर से 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने परचम लहराया है। कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों स्ट्रीम में बेटियों का दबदबा देखने को मिला है। बिहार में इस बार इंटर के नतीजों में जिन जिलों से लड़कियां टॉपर बनी है उनमें नालंदा औरंगाबाद और खगड़िया शामिल हैं।

रिजल्ट आते ही टॉपर बनी मधु भारती का पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। मधु भारती के पिता शिक्षक हैं। वहीं नतीजों के बाद मधु ने कहा कि वो सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। इससे पहले मधु की बड़ी बहन कृति भी 2016 में बिहार में टॉप कर चुकी हैं। मधु भारती औऱ जमुई के कैलाश कुमार दोनों ने 500 में से 463 अंक हासिल करके संयुक्त टॉपर बने हैं।

इसके अलावा विज्ञान टॉपर सोनाली सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की रहने वाली हैं। सोनाली को 94.2 फ़ीसदी अंक मिले हैं। जबकि कॉमर्स में 94.2 अंक पाने वाली सुगंधा कुमारी बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com