Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली बुक फेयर शुरू,महात्मा गांधी पर है फेयर की थीम

दिल्ली बुक फेयर शुरू,महात्मा गांधी पर है फेयर की थीम

प्रगति मैदान में बुधवार से पुस्तक मेला शुरू हो गया है. इस मेले में सवा सौ से ज्यादा प्रकाशक और कंपनियां अपनी किताबें लेकर पहुंचे हैं. साथ ही स्टेशनरी फेयर की शुरुआत भी हो गई है. यह पुस्तक और स्टेशनरी मेला प्रगति मैदान में 15 सितंबर तक चलेगा.

बता दें कि इस मेले का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) की ओर से करवाया गया है. बुधवार को मेले का उद्घाटन इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के कार्यकारी निदेशक राजेश अग्रवाल ने किया. उद्घाटन के दौरान एफआईपी के अध्यक्ष आरके मित्तल, आईटीपीओ के महाप्रबंधक आशुतोष वर्मा और प्रकाशक मौजूद थे.

इस बार इस मेले की थीम ‘150 साल : महात्मा गांधी’ को बनाया गया है. मेले का उद्देश्य पढ़ने की संस्कृति को विकसित करते हुए व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है. इस बार मेले में ऑन द स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिताएं, सेमिनार व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/KC66LUvvDxY

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply