उत्तर प्रदेश में लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर एक प्राइवेट ट्रेलर से फाइटर जेट मिराज का एक पहिया चोरी हो गया है।
फिलहाल एफआईआर दर्ज करने के बाद आशियाना पुलिस शक के आधार पर ट्रेलर के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि काली स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रेलर को रोका तथा उसके रस्से को काटकर एक पहिया चुरा लिया था।वहीं आशियाना थाने में ट्रेलर चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने सीएम योगी और PM पर कसा तंज
पुलिस से शुरू की जाँच
हालांकि आशियाना पुलिस शहीद पथ के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आपको बता दें कि यह मामला लखनऊ के बीकेटी इलाके के मध्य वायु कमान स्टेशन का है।
जहां से मिराज फाइटर जेट के 5 टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे।एफआईआर के अनुसार 27 नवंबर की रात करीब 2 बजे जिस ट्रेलर से यह टायर जोधपुर ले जाए जा रहे थे वो ट्रेलर शहीद पथ पर जाम में फंस गया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिजनों के बारे में सोचें पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक जाम के दौरान ही शहीद पथ पर एसआर होटल के पास काले रंग की स्कार्पियो से उतरे दो लोगों ने रस्सा काटकर एक टायर चुरा लिया था।
ट्रेलर ड्राइवर ने लिखवायी FIR
फिलहाल ट्रेलर के ड्राइवर हेम सिंह रावत ने एफआईआर में लिखाया की जाम के चलते वह चोरों को पकड़ नहीं पाया।
ट्रेलर के ड्राइवर के अनुसार फाइटर प्लेन के स्पेयर पार्ट्स के ट्रांसपोर्टेशन का काम उसकी ट्रांसपोर्ट कंपनी करती है।
मिराज के टायर का कहीं और इस्तेमाल संभव नहीं है ,तो इसलिए इस पूरी घटना को संदेह की नजरों से देखा जा रहा है।
इसके अलावा एयरफोर्स और सेना का कबाड़ खरीदने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुरू करने को मिली मंजूरी, यह है पूरी जानकारी
इस मामले की जानकारी हेम सिंह रावत ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।
वहीं एयरफोर्स की सुरक्षा टीम भी बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन से लेकर वारदात की जगह तक सीसीटीवी फुटेज तलाशने में लगी है।
एयर फोर्स की सुरक्षा एजेंसी भी ट्रेलर के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।