UP TET की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ, और UP से हाई एक और खबर आ रही है।
खबर UP के मेरठ में दारोग़ा भर्ती की परीक्षा से सम्बंधित है।
मेरठ के जेपी कॉलेज में दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। इस दौरान सॉल्वर रोजाना सेंधमारी कर रहे हैं।आपको बता दें कि जेपी कॉलेज में बड़े भाई के स्थान पर परीक्षा देने उसका छोटा पहुंचे गया।वहीं छोटे भाई को परीक्षा अधिकारियों ने पकड़ लिया।
फिलहाल गंगानगर पुलिस ने देर रात दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दें कि जेपी कॉलेज में दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षाएं चल रही है।इसी के तहत रविवार की शाम दूसरी पाली की परीक्षा चार बजे से शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: दुधमुंही बच्ची के साथ हुआ रेप, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पति ने की गाला घोटकर दूसरी पत्नी की हत्या
उसके बाद एनएसीआईटी के अधिकारी और पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच कर उन्हें अंदर भेज रहे थे।
इसी दौरान मुख्य परीक्षा अधिकारी अमित रावत ने एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की जांच की तो उन्हें कुछ शक हुआ।जिसके बाद मुख्य परीक्षा अधिकारी ने प्रवेश पत्र के डाटा को मिलाया, तो उसमें कुछ गड़बड़ हुई।
उसके बाद जांच में पता चला कि आरोपी ने किसी अन्य अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगाया था।
मौके से पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई।पुलिस और अधिकारियों ने आरोपी के पास रबर के बने नकली थंब इंप्रेशन बरामद किए ही।पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के नगरचंद निवासी अवधेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बुजुर्ग की छड़ी गाड़ी से टकराने पर चालक ने की पीटाई
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कक्षा तीन की छात्रा से हुआ दुष्कर्म
आरोपी ने बताया कि वह अपने बड़े भाई प्रवेश के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
इस मामले में इंस्पेक्टर ऋषिपाल मलिक ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई हो रही है।