Breaking News
Home / ताजा खबर / सलमान खान के बर्थडे के दिन अर्पिता देंगी दूसरे बच्चे को जन्म?

सलमान खान के बर्थडे के दिन अर्पिता देंगी दूसरे बच्चे को जन्म?

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:   बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा की शादी को हाल ही में पांच साल पूरे हुए हैं। अर्पिता फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और कपल द्वारा दूसरे बच्चे का इंतजार जारी है। ऐसे में अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही अर्पिता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

दरअसल हाल ही में सामने आई एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि आर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने सलमान खान के बर्थडे यानी 27 दिसंबर की तारीख को सी-  सेक्शन डिलीवरी के लिए तय किया है। इस खान को अर्पिता अपने और भाई सलमान के लिए और भी अधिक खास बनाना चाहती हैं।  ऐसे में अर्पिता- आयुष ने ये फैसला मिलकर लिया है।

 


 

बता दें कि अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ये खबर सही है तो न सिर्फ खान और शर्मा परिवार बल्कि सलमान खान के फैंस के लिए भी ये किसी सौगात से कम नहीं होगा। वैसे सलमान अपने भांजे आहिल को बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं।

गौरतलब है कि 18 नवंबर  2014 को अर्पिता और आयुष की शादी धूमधाम से हुई थी। शादी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए थे। इसके साथ ही अर्पिता-आयुष के वेडिंग एलबम को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।

 


 

वैसे बात सलमान खान की करें तो एक तरफ जहां सलमान छोटे पर्दे पर बिग बॉस 13 के साथ धमाका कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिसंबर में उनकी फिल्म दबंग 3 रिलीज के लिए तैयार है। वहीं दबंग 3 के बाद सलमान खान फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ की तैयारियों में जुट गए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ahTBVxr5gsQ

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply