शिवहर पुलिस ने 2 महीने के अंदर सुगिया कटसरी गांव में हुई हत्या कांड का उद्भभेदन कर लिया है तथा मुख्य हत्या आरोपी जंगी झा के साथ 2 उसके गुर्गे को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसे जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि 8 जून 2019 को शिवहर थाना अंतर्गत ग्राम सुगिया कटसरी गांव में सोने लाल साहनी एवं इंद्र देव साहनी दोनों सगे भाई को सुगिया कटसरी थाना जिला शिवहर के अपराध कर्मी जंगी झा पिता कन्हाई झा एवं उनके दो साथी के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था तथा जख्मी इंद्रदेव सहनी की मृत्यु हो गई थी एवं जख्मी सोनेलाल सहनी वर्तमान में इलाजरत है इस संदर्भ में शिवहर थाना कांड संख्या 124/19 दर्ज की गई थी।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ही निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, शिवहर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, थानाध्यक्ष पुरनहिया विजय कुमार ,पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कराई गई जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि विशेष छापेमारी दल द्वारा पिपराही लूट कांड एवं अन्य अपराध में शामिल अभियुक्त हर्ष उर्फ हर्षवर्धन मिश्रा पिता पवन मिश्रा साकिन अंबा कला थाना पिपराढी जिला शिवहर को ग्राम अंबा कला से गिरफ्तार किया गया है उसी की निशानदेही पर सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
https://www.youtube.com/watch?v=oyQb0IoZu9Y
छापेमारी दल द्वारा पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया बांध स्थित ग्राम खैरा पहाड़ी गांव से अपराध कर्मी जंगी झा ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोली चलाई थी तथा उसके साथ दो और मोटरसाइकिल पर सवार अपराध कर्मी कन्हाई झा साकिन सुगिया कटसरी थाना शिवहर एवं अवनीश पिता महेश झा साकिन मेथौरा थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी को दो पिस्टल एवं 41 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में पूरनहिया थाना कांड संख्या 63/19 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि यह जातीय भावना से ग्रसित होकर तथा बदले की भावना से ग्रसित होकर हत्या की गई है तथा जंगी झा शिवहर थाना ढाका थाना के क्षेत्रों में आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी है जिस को गिरफ्तार कर अपराध रोकने की पहल की गई है।
शिवहर से- मोहम्मद हसनैन