पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अब सियासत गरमाने लगी हैं. चुनाव के लिए बुधवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. एसडीओ ऑफिस कर उन्होंने पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा. वहीं उन्होंने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है. और मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं।
नामांकन के बाद ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि नंदीग्राम के मां, भाई, बहनें, मुझे याद रखें और ये भी याद रखें कि बंगाल में टीएमसी की जीत होगी. वहीं उन्होंने जनता का आशीर्वाद भी मांगा है.
वहीं दूसरी तरफ हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचे और वहां अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें कि शुवेंदु मार्च को इसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं.
बताया जा रहा है नंदीग्राम में नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी पूजा के लिए शिव मंदिर गई थी. तो रोड शो करने से पहले बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेका. वहीं उन्होंने ममता को बाहर का व्यक्ति बताते हुए उनपर तंज़ भी कसा उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना वोट तक नहीं डाल सकतीं क्योंकि वो वहां एक बाहरी व्यक्ति हैं.