Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / बुंदेलखंड को सीएम योगी की सौगात, कहा- ‘वंशवाद वालों ने बुंदेलखंड को लूटा’

बुंदेलखंड को सीएम योगी की सौगात, कहा- ‘वंशवाद वालों ने बुंदेलखंड को लूटा’

योगी सरकार बुंदेलखंड की कायापलट के अभियान पर लगातार जुटी हुई है।इसी अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन जिलों को कई सौगात दी हैं।सीएम योगी ने आज महोबा, चित्रकूट और बांदा जिलों में पहुंचकर ना सिर्फ विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया बल्कि करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी दी।। सीएम योगी ने बुंदेलखंड दौरे की शुरुआत की महोबा जिले से।यहां लहचूरा बांध पर पहुंचकर सीएम योगी ने अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण किया और आधिकारियों से समीक्षा भी की।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरकार पूरे क्षेत्र की सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ा कदम उठा रही है।

वहीं महोबा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचे और 141 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रसिन बांध का लोकार्पण किया। साथ ही सीएम योगी ने 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिल्लीमल परियोजना का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने रसिन बांध के सेल्फी प्वाइंट पर मुस्कुराते हुए सेल्फी ली। साथ ही इस दौरान सीएम योगी की अनोखी तस्वीर भी देखने को मिली।दरअसल सीएम योगी ने एक बच्चे को गोद में उठाया और अपने हाथों से खाना खिलाया।

चित्रकूट के बाद सीएम योगी बांदा पहुंचे और बांदा में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 27 का शिलान्यास किया।इस दौरान सीएम योगी ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा।सीएम योगी ने नाम लिए बगैर प्रहार करते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद वालों ने जमकर लूट मचाई और बुंदेलखंड के विकास की बजाए अपनी जेबें भरते रहे लेकिन अब चार सालों के अंदर विकास की बयार बह रही है।

बुंदेलखंड के दौरे पर सीएम योगी ने ना सिर्फ क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात दी बल्कि विरोधियों पर निशाना साधकर साफ कर दिया कि बुंदेलखंड के विकास का मुद्दा किसी भी सूरत में अछूता नहीं रहेगा।

About Sakhi Choudhary

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com