
देवभूमि उत्तराखंड में लंबी सियासी उठापटक के बाद अब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की कमान तीरथ सिंह रावत को सौंपी गई है। पिछले कई दिनों से चल रही उठापटक के बीच कल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद आज देहरादून में विधायक दल की मीटिंग हुई और तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगाई गई. जिसके बाद शाम 4 बजे राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा। मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है।
उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत के शपथग्रहण पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभाकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपके सक्रिय नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है।
वहीं इस दौरान तीरथ सिंह रावत के शपथग्रहण की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ता भी जश्न मनाते दिखाई दिए…वहीं शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं…इससे पहले रश्मि रावत ने सीएम तीरथ सिंह की सफलता के पीछे कड़ी मेहनत की बात कही…
उत्तराखंड में सियासी फेरबदल के बाद नए मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है…हालांकि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के वार और पार्टी के अंदर के मनमुटाव को तीरथ सिंह रावत कैसे नियंत्रित कर पाते हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।