अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बार फिर से चेतावनी दी है उन्होंने कहा यदि रूस, यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो इसका अंजाम भयानक होगा, इसलिए इस युद्ध को किसी भी कीमत पर टालना होगा। वहीं दूसरी ओर बढ़ते संघर्ष को लेकर अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले ने कहा कि यदि रूस हमला करता है तो इस आक्रमण में कई लोगों की जान चली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर रूस घने शहरी इलाकों में, सड़कों के किनारे वगैरह में यदि आक्रमण करता है तो यह कितना भयानक होगा।
वही मिले के बयान का समर्थन करते हुए रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष को अभी भी टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा साझा सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों की तैनाती की गई हैं लेकिन यदि वे चाहें तो युद्ध को टाल सकते हैं। ऑस्टिन के मुताबिक संघर्ष अपरिहार्य नहीं है। कूटनीति के लिए अभी भी समय और स्थान है। रक्षा सचिव ने कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है कि इस स्थिति को संघर्ष में बदलना पड़े। अभी भी पुतिन अपने सैनिकों को दूर करने का आदेश दे सकते हैं
बता दे की रूस की यूक्रेन के संबंध में नाटो देशों को दी गई शर्तें ठुकराने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर उनके देश की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बाइडन के मुताबिक अगर यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो अमेरिका इसका जवाब देने को तैयार है।
बाइडन ने इससे पहले रूस के 27 राजनयिकों को अमेरिका से निकालने की घोषणा की। अमेरिका ने यह कार्रवाई रूस की शर्तें ठुकराने के तुरंत बाद की। वही व्हाइट हाउस ने कहा, बाइडन और जेलेंस्की ने यूरोपीय सुरक्षा पर समन्वित राजनयिक प्रयासों के बारे में चर्चा की और ‘यूक्रेन के बिना यूक्रेन के बारे में कुछ भी नहीं’ के सिद्धांत को रेखांकित किया।