मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी दलों का संसद में हंगामा जारी है। तो वहीं दूसरी और मणिपुर से रुक-रुककर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांगवई और फौगाकचाओ इलाके में हिंसा गुरुवार को भड़क गई । इसके अलावा प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने की खबर हैं।
यह हिंसा की घटना बिष्णुपुर जिले में हुई है। इस दौरान 17 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर काबू करने के लिए सेना और आरएएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। जिला प्रशासन ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम से कर्फ्यू में ढील को वापस ले लिया है।
आप को बता दें पहले प्रशासन ने कर्फ्यू में ढीलई देने का फैसला किया था। वहीं हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर पूरे इंफाल में रात के कर्फ्यू के अलावा दिन के दौरान भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।