Breaking News
Home / ताजा खबर / Loksabha में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ!

Loksabha में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ!

लोकसभा(Loksabha) में मंगलवर को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष दोनों ने एक दूसरे को जमकर हमला बोल। विपक्ष की ओर से सांसद गौरव गोगोई ने सरकार की जमकर आलोचना की। तो वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी मोदी सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाईं।

इसी बीच लोकसभा (Loksabha) में महाराष्ट्र के मुखमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का भाषण मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में है। लोकसभा में संसद श्रीकांत शिंदे ने हनुमान चालीसा का पाठ किया हैं। उससे पहले A,B,C,D…. सुनाते हुए मोदी सरकार की स्कीमों की जानकारी दी।

दरअसल शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने संबोधन के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के कार्यकाल के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में डालने को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच सदन (Loksabha) में किसी सांसद ने उनसे पूछा कि क्या आपको हनुमान चालीसा आती है? इस सवाल के बाद श्रीकांत ने सदन में ही करीब 30 सेकेंड तक हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply