चुनाव आयोग ने कल यानि मंगलवार देर शाम छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों पर अब पांच सितंबर को वोटिंग होगी, वहीं इसके नतीजे आठ सितंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर नामांकन के लिए नोटिफिकेशन दस अगस्त को जारी हो जाएगा। वहीं 17 अगस्त तक नामांकन किए जा सकेंगे। जबकि 21 अगस्त नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी।
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान किया है। चुनाव आयोग ने इसके साथ ही केरल की पुथुपल्ली और त्रिपुरा की बाक्स नगर व धनपुर विधानसभा सीट पर भी घोषणा की हैं।