Breaking News
Home / ताजा खबर / जाकिर नाइक के NGO पर बढ़ाया बैन

जाकिर नाइक के NGO पर बढ़ाया बैन

Ban on Jakir Naik’s NGO prolonged सरकार ने जाकिर नाइक के NGO पर 5 साल के लिए बैन बढ़ा दिया है।

सरकार ने 2016 में नाइक के NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर बैन लगाया था।

इस बैन के खत्म होने से पहले ही सरकार ने इसे दोबारा बढ़ा दिया है।

जाकिर नाइक पर सरकार का यह आरोप है कि उनके भाषण देश के धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकते हैं और इससे देश की सुरक्षा पर भी खतरा है।

जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषण की वजह से कई देशों में बैन किए जाने के बावजूद कई वीडियो अभी भी इंटरनेट पर मौजूद हैं।

इतना ही नहीं गूगल ट्रेंड सर्च के नतीजे बता रहे हैं कि यूट्यूब पर जाकिर नाइक को सर्च करने में जम्मू-कश्मीर के लोग सबसे आगे हैं।

यह भी पढ़ें: योगी और धामी की हुई बैठक ,सुलझा पुराना विवाद

अभी चर्चा मे क्यों है ? जाकिर नाइक

17 नवंबर को गृह मंत्रालय ने जाकिर नाइक के NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर 5 साल के लिए बैन बढ़ा दिया है।

इससे पहले सरकार ने 2016 में जाकिर नाइक के NGO पर 5 साल के लिए बैन लगाया था, जो 17 नवंबर को खत्म होने वाला था।

लेकिन बैन खत्म होने वाले दिन ही सरकार ने बैन की अवधि 5 साल बढ़ा दी है। यानी इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर अब 2026 तक बैन लगा रहेगा

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी कांफ्रेंस में होंगे शामिल

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोग

जाकिर नाइक को सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर में सर्च किया जा रहा है।

यूट्यूब सर्च का पिछले एक साल का डेटा इस बात का गवाह है जाकिर नाइक की सर्च जम्मू-कश्मीर में सभी भारतीय राज्यों से ज्यादा है।

सबसे कम सर्च पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में किया गया है।

Ban on Jakir Naik’s NGO prolonged

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com