Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की डग्गामार वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की डग्गामार वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कोविड नियमों को ताक में रखकर चल रही डग्गामार बसों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है। बीते तीन दिनों के भीतर करीब 127 बसों का चालान कर 25 बसों को जब्त कर लिया है।

दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की डग्गामार वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

सभी बसें परमिट नियमों का उल्लंघन कर रही थीं। पुलिस ने इसकी शुरुआत 23 दिसंबर को धौला कुआं इलाके से की।

वहां पुलिस ने 11 बसों का चालान कर सात बसों को जब्त कर लिया था। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: मौसम हरियाणा: रविवार को हुई बारिश फसलों के लिए फायदेमंद, 29 तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि धौला कुआं इलाके में बड़ी संख्या में डग्गामार बसें चलवाई जा रही हैं। सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त व अन्यों की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। 

11 बसों को परमिट नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इनका चालान करने के बाद सात बसों को जब्त कर लिया गया। इसके बाद अगले तीन दिनों तक राजधानी के दूसरे हिस्सों में चल रही ऐसी डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें: नीट काउंसिलिंग: इस बदलाव से बिहार के छात्रों को होगा नुकसान

पुलिस की टीम ने नई दिल्ली, पूर्वी और दक्षिण रेंज में करीब 127 बसों के खिलाफ कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि सभी बसें कांट्रेक्ट कैरिज परमिट या ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की थीं। नियमों के तहत कांट्रेक्ट कैरिज परमिट की बसें एक प्वाइंट से सवारी लेकर उनको अंतिम प्वाइंट पर छोड़ेगी। ये बसें जगह-जगह से सवारियां नहीं उठा सकती हैं।

जिन बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वह सभी इन नियमों की धज्जियां उड़ा रही थीं। आगे भी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

About News Desk

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com