कलायत। कलायत को प्रदेश सरकार के माध्यम से अब दो और नए बाइपास की सौगात मिल सकती है। इसको लेकर गांव खरक पांडवा ड्रेन से वाया अनाज मंडी, गांव पिंजूपुरा और वाया झीमरान कॉलोनी मटौर रोड को नेशनल हाईवे से जोड़ने की समीक्षा की जा रही है।
कैथल: कलायत को दो नए बाइपास मिलने संभावित, की जा रही समीक्षा
कलायत नगर पालिका चेयरपर्सन शशीबाला कौशिक ने बताया कि नव वर्ष केे आगाज पर प्रस्तावित मुख्यमंत्री की प्रगति रैली को कलायत के विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: करनाल :राज्यपाल ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
इसके माध्यम से कलायत को भगवान श्री कपिल मुनि तट पर सांख्य दर्शन संग्रहालय, खेल स्टेडियम, श्री कपिल मुनि तीर्थ कायाकल्प, कलायत में स्वागत द्वारों का निर्माण और तालाबों के कायाकल्प को लेकर सौगात मिल सकती है। इनके साथ-साथ क्षेत्र की अन्य मांगों को लेकर मांगपत्र सुझावों से तैयार किया जा रहा है।
इसे महिला मंत्री कमलेश ढांडा रैली के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी।