अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर की पैक्सलोविड कोविड-19 पिल को मंजूरी दे दी है बता दे की यह पिल 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के हाई-रिस्क वाले कोरोना संक्रमितों को दी जा सकती है इस पिल को मंजूरी मिलने पर FDA के सेंटर फॉर ड्रग इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के डायरेक्टर पैट्रीजिया कैवाजोनी ने कहा कि महामारी से लड़ाई में यह एक बड़ा कदम है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब कोरोना मरीजों का इलाज पिल के जरिए होगा.
अमेरिका में कोविड की एंटी वायरल टैबलेट को मिली मंजूरी, मौत का खतरा होगा कम
अमेरिकी ड्रग निर्माता कंपनी फाइजर ने इससे पहले कहा था कि उनकी एंटीवायरल कोविड पिल कोरोना के खिलाफ 90% प्रभावी है और इस दवा से हाई रिस्क पेशेंट्स को मौत या अस्पताल में भर्ती होने से बचाया जा सकता है वही लैब डेटा के अनुसार , यह दवा कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी कारगर साबित हुई है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के तिब्बीत कार्ड पर लगी चीन को मिर्ची
बता दे की अमेरिका ने पैक्सलोविड नामक टैबलेट को बनाकर कोरोना से जूझ रहे लोगों में भी मौत के कम खतरे का दावा किया है , वही एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाजोनी ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोविड का स्वरूप बन चुके कोरोना वायरस के उपचार के लिए एक टैबलेट सफलतापूर्वक तैयार कर ली गई है, यह कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ऐतिहासिक कदम है
फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अल्बर्ट बोरूलाके मुताबिक अस्पताल में कोरोना का इलाज कर रहे 2,200 लोगों इस टैबलेट का परीक्षण करने पर इसमें अप्रत्याशित परिणाम सामने आए इस टैबलेट से मौत के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.
ओमिक्रॉन के खिलाफ होगी कारगर
आपको बता दे की ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता अभी कुछ समय पहले ही चला है इसलिए अभी कंपनी ने इसमें इसका परीक्षण नहीं किया है, हालांकि इसके बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैबलेट के काम करने का तरीका एंटीबॉडीज या वैक्सीन के तरीके से थोड़ा अलग है, इसलिए यह टैबलेट ओमिक्रॉन ही नहीं कोरोना के किसी भी वेरिएंट के खिलाफ कारगर होगा
पैक्सलोविड गोली से खतरा है या नहीं
बता दे की अमेरिकी दवा नियंत्रक यूएसएफडीए की समिति के सामने पैक्सलोविड टैबलेट का आवेदन पहुंचा था जिसके बाद समिति के सभी सदस्यों ने इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी है जिसे लेकर समिति को सुरक्षा संबंधी ज्यादा खतरा नहीं दिखा है इसके अलावा पैक्सलोविड टैबलेट प्रॉटीज की गतिविधि रोक देता है