सीएम सिटी खरड़ के लोग आज सुबह एक बार फिर परेशानी में आ गए। राज्य सरकार द्वारा मांगें पूरी न किए जाने पर रोडवेज कर्मियों ने विरोध में बुधवार सुबह खरड़ बस स्टैंड पर जाम लगा दिया।
बता दे की इससे खरड़-चंडीगढ़ हाईवे और लुधियाना हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया है।वही जिन लोगों को सुबह ड्यूटी पर जाना है, वे सबसे ज्यादा परेशान हैं। पुलिस प्रशासन स्थिति को संभालने में लगा है।
सीएम सिटी में मांगों के लिए सड़कों पर उतरे रोडवेज कर्मी
मंगलवार को रोडवेज कर्मियों की सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से पैनल मीटिंग हुई थी। मुलाजिम और मोहाली जिला प्रशासन के मेंबर तय समय से मीटिंग में पहुंच गए थे। लेकिन सीएम से मीटिंग नहीं हो पाई थी जिसके चलते मुलाजिम काफी निराश थे।
जिसके बाद मुलाजिमों ने पहले तय कर लिया था कि अब सीएम के घर का घेराव किया जाएगा। इसके लिए मुलाजिम रात से ही सीएम के घर के पास होना शुरू हो गए थे।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने चौथी गारंटी से और पुख्ता कर दी चुनावी बिसात
बात दे की बुधवार सुबह सात बजे उन्होंने वहां से गुजरने वाले हाईवे पर जाम लगा दिया। मुलाजिमों ने तय किया है कि जल्दी ही फ्लाईओवर के ऊपर से भी जाम लगाया जाएगा इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उनका सहयोग करें।