Breaking News
Home / अपराध / यूपी: बेखौफ बदमाशों ने सिपाही से लूटी राइफल, पुलिसकर्मी को तमंचे की बट से मारकर किया लहूलुहान

यूपी: बेखौफ बदमाशों ने सिपाही से लूटी राइफल, पुलिसकर्मी को तमंचे की बट से मारकर किया लहूलुहान

यूपी के बिजनौर जिले के भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ के सिपाही ललित कुमार से दो बदमाश इंसास राइफल लूटकर ले गए। बदमाशों ने सिपाही को तमंचे और राइफल की बट से जमकर पीटा।

यूपी: बेखौफ बदमाशों ने सिपाही से लूटी राइफल, पुलिसकर्मी को तमंचे की बट से मारकर किया लहूलुहान


उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। बदमाश खुद पुलिस को निशाना बना रहे हैं। बदमाशों ने बिजनौर में बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाश एक सिपाही से उसकी इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए। 

घटना बिजनौर जिले की है। भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ के सिपाही ललित कुमार से दो बदमाश इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने पुलिसकर्मी की पिटाई भी की। बदमाशों ने सिपाही को तमंचे की बट, राइफल की बट से जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब प्रोटोकॉल से चलेगा बैंड-बाजा-बरात समारोहों पर लगा ग्रहण

मारपीट में सिपाही घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बदमाश एक सिपाही से इंसास राइफल छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। अभी तक बदमाशों की पहचान नही हो पाई है न ही राइफल मिल पाई है।

यह भी पढ़ें: बिहार: मांझी की पार्टी ने नीतीश सरकार को गिराने की दे डाली धमकी

यह भी पढ़ें: यूपी: राकेश टिकैत बोले- धर्म संसद के बहाने बापू को खारिज करना सबसे बड़ा अधर्म, जहर उगलने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
 
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे भुतपुरी में रूद्रपुर से ट्रक में मैली भरकर लाई जा रही थी। कुछ मैली भुतपुरी सड़क पर गिर गई। जिसको वहां से हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई थी।

अभी मैली हटाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ट्रक के ड्राइवर को मैली गिरने पर गाली-गलौज करने लगे। वहीं पर हल्का नम्बर तीन में तैनात सिपाही ललित व एक होमगार्ड भीम सिंह मौजूद थे।


बदमाशों ने सिपाही व होमगार्ड  को देखते ही उनसे मारपीट कर राइफल लूटने का प्रयास किया। जिसपर सिपाही व होमगार्ड दोनो बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों ने सिपाही ललित से राइफल लूट ली और राइफल की बट से मारपीट करते हुए सिपाही ललित को घायल कर दिया, जिससे सिपाही जमीन पर जा गिरा। दोनों बदमाश राइफल लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: बादशपुर में रंगदारी न देने पर दुकानदार पर जानलेवा हमला

वही घायल सिपाही को उपचार के लिए सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।राइफल लूटे जाने की घटना से पुलिस व क्षेत्र में  हड़कम्प मच गया। कोतवाल पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे ओर बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया।

 सिपाही से राइफल लूट के बाद बॉर्डर पर स्थित पड़ोसी जनपदों के थानों को भी अलर्ट भेजा गया है। पड़ोसी जनपदों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।बदमाशों की मौके पर किसी ने वीडियों बना ली। बदमाशों की पहचान नही हो पाई है।

बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए शीघ्र बदमाशों को दबोच कर राइफल बरामद करने का दावा किया है।

About News Desk

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com