Breaking News
Home / अपराध / गुरुग्राम: बादशपुर में रंगदारी न देने पर दुकानदार पर जानलेवा हमला

गुरुग्राम: बादशपुर में रंगदारी न देने पर दुकानदार पर जानलेवा हमला

बादशाहपुर। मुर्गे की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

गुरुग्राम: बादशपुर में रंगदारी न देने पर दुकानदार पर जानलेवा हमला

रंगदारी का विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की है। हमले में दुकान मालिक बुरी तरह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

पीड़ित की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी पुलिस के अनुसार, हथीन निवासी अजरू ने बताया कि वह नया गांव भोंडसी में किराए पर रहता है और रिठौज रोड पर सिगमा फैक्ट्री के नजदीक मेरी एक मुर्गे की दुकान चलाता है।

यह भी पढ़ें: गंदगी फैलाने वालों पर और कसेगा चालान का शिकंजा

शुक्रवार सुबह मेरी दुकान पर गौरव रंगदारी देने के लिए धमकी देकर गया था। उसी दिन रोहताश, सुमित और विशाल मेरी दुकान पर पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने लगे ।

रंगदारी का विरोध करने पर उन लोगों ने मेरे साथ लाठी डंडो से मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि अचानक से रोहताश ने दुकान में रखे मुर्गा काटने के लोहे का फरसा को उठा लिया और मेरे ऊपर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: इस्टाग्राम पर दोस्ती कर नर्स से दुष्कर्म

बचने के लिए मैंने अपने दोनों हाथों को सिर पर रख दिया जो फरसे से मेरे अंगूठे और हथेली कट गई । पीड़ित ने बताया कि बाद में रोहताश फरसे से मेरे हाथों में मारने लगा और पिस्टल दिखाकर धमकी दी अगर रंगदारी नहीं दी तो जान से मार देंगे ।

सभी पर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com